Basti News: मासूम के साथ बालकों पर छेड़छाड़ का आरोप
Basti News: मासूम के साथ बालकों पर छेड़छाड़ का आरोप

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग साढ़े तीन वर्ष बच्ची के साथ गांव के ही तीन नाबालिक बच्चों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़ित बच्ची के परिजन जब शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो घरवालों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार की सूचना पर मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और मामले की जानकारी कलवारी थाने को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद पुलिस के साथ मौके पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को दी। सूचना पर देर रात एएसपी ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रदीप त्रिपाठी भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पीड़ित परिवार के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे बच्ची गांव में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र पर खेलने गई थी, तभी गांव के तीन नाबालिग बच्चे वहां पहुंचे और बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर और कुछ बच्चे वहां पहुंचे तो तीनों आरोपी मौके से भाग गए। बच्ची की स्थिति देखने के बाद पीड़ित परिवार उलाहना लेकर आरोपी बच्चों के घर गए जहां आरोपी के परिवार के लोगों ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही पीड़ित बच्ची का मेडिकल करा कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।