Basti News: इनामी अपराधियों की अति शीघ्र कराएं गिरफ्तारी : डीआइजी

Basti News: इनामी अपराधियों की अति शीघ्र कराएं गिरफ्तारी : डीआइजी

उप्र बस्ती जिले में डीआईजी रेंज दिनेश कुमार पी. ने तीनों जिलों के एसपी के साथ अपराध समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिला अपराध, हत्या और लूट की विशेष तौर पर समीक्षा की। इस दौरान सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के एसपी मौजूद रहे। डीआइजी ने कहा कि रेंज के इनाम घोषित अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी कराएं। हत्या, दोज हत्या के पंजीकृत अभियोगों में विवेचना कर संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया जाए। आरोपितों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के साथ न्यागालग में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलवाई जाए। लूट, डकैती, नकवजनी, चोरी, चाहन चोरी के संगीन प्रकरणों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सफल पर्दाफाश करें। महिला संबंधी अपराध दुष्कर्म, अपहरण, पाक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करें।
डीआइजी ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। फेसबुक, एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढाई जाए। बैठक में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीर नगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Back to top button