लाखों के गवन का आरोपी एसएसबी जवान पुलिस रिमांड पर

एसएसबी की शिकायत की बाद माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: लाखों रुपये की हेराफेरी के आरोप में एसएसबी जवान को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जवान का नाम अमित कुमार सिंह है। पुलिस ने एसएसबी अधिकारी की शिकायत के आधार पर रात उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित जवान को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड लेकर जवान से हेराफेरी के मामले में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि शनिवार को आरोपित जवान को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां न्यायाधीश ने आरोपित जवान का जमानत याचिका खारिज कर दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार जवान झारखंड का निवासी है। वह एसएसबी की 8 वीं बटालियन में अकाउंटेंट के तौर पर काम करते थे। जवान पर बटालियन और अन्य जवानों के खाने-पीने के बिल का फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोप है। 2022 से वह एसएसबी के अकाउंटेंट विभाग में कार्यरत थे। आरोप है कि उसने पिछले जुलाई से बिल में हेराफेरी शुरू कर दी थी। उसने जुलाई से नवंबर के बीच करीब 22.5 लाख रुपये की हेराफेरी कर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।यह मामला पिछले नवंबर में सामने आया था।घटना सामने आने के बाद एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ओमप्रकाश मिश्रा ने माटीगाड़ा थाने में अमित कुमार सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। उनके द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने अमित कुमार सिंह को रात एसएसबी के 8वीं बटालियन कैंप से गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी विश्वचंद ठाकुर ने कहा कि एक एसएसबी जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एसएसबी अधिकारी की शिकायत के आधार पर उक्त जवान को गिरफ्तार किया है। गहन पूछताछ के बाद रुपयों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Back to top button