बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए बीएसएफ जिम्मेवार : पुलिस महानिदेशक

देशभर में चल रहा रहे अभियान से बंगाल बिहार सीमांचल में ढूंढा जा रहा नया ठिकाना

अशोक झा, सिलीगुड़ी: दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल त्रिपुरा से अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की खबरें सामने आई हैं। अभी तक इतने बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं कि हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार अब एक बार फिर बांग्लादेशियों का नया ठिकाना बंगाल बिहार सीमावर्ती क्षेत्र बनने लगा है। यह एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने इस बात पर जोर दिया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने चुनौतियों के बावजूद स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए राज्य पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि पुलिस बांग्लादेश में होने वाली गतिविधियों के बारे में सतर्क है और पहले भी वामपंथी और कथित दक्षिणपंथी उग्रवाद दोनों से सफलतापूर्वक निपट चुकी है।कुमार ने राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से बढ़ती घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा,’घुसपैठ के मुद्दे पर नजर रखना बीएसएफ की जिम्मेदारी है। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद हम (राज्य पुलिस) अच्छा काम कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं: कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पश्चिम बंगाल की सीमा तीन देशों से मिलती है। उन्होंने बीएसएफ के सीमा सुरक्षा अभियानों में खामियों की ओर इशारा किया, हाल ही में कुछ लोगों के बंगाल में घुसने की घटनाओं का जिक्र किया। राज्य पुलिस इन घुसपैठियों को गिरफ्तार करने और उन्हें उचित अधिकारियों को सौंपने में सक्रिय रही है। डीजीपी राज्य पुलिस मुख्यालय में बोल रहे थे,उनके साथ राज्य खुफिया शाखा के एडीजी और आईजीपी जावेद शमीम और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी थे। कुमार ने दोहराया कि पश्चिम बंगाल पुलिस सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध एक बेहद पेशेवर फोर्स है। कुमार ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पश्चिम बंगाल पर किसी भी नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। उन्होंने चरमपंथ से निपटने में पिछली सफलताओं का ज़िक्र किया और भविष्य की चुनौतियों से भी इसी तरह निपटने का भरोसा जताया। आईपीएस अधिकारी ने कहा,’अगर कोई मेघालय के तुरा के रास्ते भारत में प्रवेश करता है, तो उसे अन्य राज्यों तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल से गुजरना होगा। बांग्लादेश में स्थिति नाजुक है और हम नहीं चाहते कि इसका असर यहां भी पड़े।’हाल की उपलब्धियां: डीजीपी ने पश्चिम बंगाल में छिपे ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ के आतंकवादी को पकड़ने में उनकी भूमिका के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की प्रशंसा की। एसटीएफ ने कश्मीर पुलिस को सूचित करने से पहले दो दिनों तक इस व्यक्ति पर नज़र रखी।उन्होंने कहा, ‘हम चुपचाप अपना काम कर रहे हैं। हमने राज्य एसटीएफ की सूचना के आधार पर दो दिनों तक कश्मीरी आतंकवादी पर नज़र रखी। फिर हमने कश्मीर पुलिस को सूचित किया। हम जांच के बारे में ज़्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते। कुमार ने सीमा सुरक्षा मुद्दों से निपटने में बीएसएफ की कई खामियों की ओर इशारा करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से उसकी आलोचना की। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य पुलिस बंगाल में घुसपैठ करने वाले घुसपैठियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वही दूसरी ओर
सभी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा रहा है।दिल्ली में पकड़े गए 8 बांग्लादेश: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आज यानी रविवार को अवैध नागरिकों की तलाश के लिए अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन में 8 अवैध लोग पकड़े गए. ये सभी किसी वैध भारतीय डॉक्यूमेंट के बिना दिल्ली में रह रहे थे. उनको फोरेनियर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) के जरिए से उनके देश वापस भेजा गया। पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियोंकी पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परीना बेगम उनके 6 बच्चों के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला है. वह जंगलों के रास्ते एक्सप्रेस ट्रेनों का उपयोग करके भारत में घुसा था छिपकर दिल्ली में रह रहा था। वसंत कुज इलाके से भी कुछ बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की रिपोर्ट हैं। वहीं, हाल ही में सोनाली शेख नाम की बांग्लादेशी महिला को भी पकड़ा गया था। अभी तक दिल्ली से कई दर्जन अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैंकहां-कहां पकड़े गए बांग्लादेशी:दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल त्रिपुरा में अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. ये सभी भारत में अवैध रूप से घुसे थे किसी वैध डॉक्यूमेंट के बिना रह रहे थे. इन राज्यों में पकड़े अवैध बांग्लादेशों के ताजा मामले इस प्रकार हैं।महाराष्ट्र ATS ने नवी मुंबई, ठाणे सोलापुर से छह महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन जीआरपी आरपीएफ की ज्वॉइंट टीम ने 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है।वहीं, पश्चिम बंगाल से भी बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों की संख्या 13 है।

Back to top button