UP News: राजकीय अशासकीय व सहायताप्राप्त स्कूलो में बुद्ध पूर्णिमा का बढ़ा अवकाश 234 दिन होगी पढ़ाई
UP News: राजकीय अशासकीय व सहायताप्राप्त स्कूलो में बुद्ध पूर्णिमा का बढ़ा अवकाश 234 दिन होगी पढ़ाई

उप्र माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया है। अब राजकीय अशासकीय व सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में वर्ष 2025 से बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश बढ़ाया गया है। इन स्कूलों में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा।
स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
अवकाश, ग्रीष्मावकाश और रविवार की कुल 119 छुटिट्यां होंगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और कुल 12 कार्य दिवस में होंगी। वहीं 234 दिन पढ़ाई होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से जारी किए गए इस कैलेंडर में पहले की ही तरह विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा। इसकी सूचना विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी।
महिला शिक्षकों को करवा चौथ का अवकाश दिया जाएगा। ऐसे ही क्षेत्र विशेष में हरि तालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संक्ठा चतुर्थी, हलषष्ठी अथवा ललई छठ, जीउतिया व्रत अथवा अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिला शिक्षकों को प्रधानाचार्य उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर इनमें से कोई दो अवकाश देंगे।
राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महापुरुषों के साथ- साथ स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों व प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्म दिवस पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे गोष्ठी व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। रविवार या किसी अन्य अवकाश होने की स्थिति में उसके अगले दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।