Basti News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली चार गिरफ्तार , आरोपी से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के बाइक बरामद
Basti News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली चार गिरफ्तार , आरोपी से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के बाइक बरामद

उप्र बस्ती जिले के गौर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान तरैनी गांव पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। तीन और बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया बदमाश बस्ती, बहराइच जीआरपी बस्ती का वांछित बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बहराइच जनपद के खैरीघाट थानाक्षेत्र के टिकुरी गांव निवासी कुंवारे चौहान पुत्र ठाकुर है। इस पर हत्या के प्रयास, डकैती आदि के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार कर लिए हैं।
चोरी और नकबजनी के मामले में वांछित चल रहा था। मंगलवार की दे शाम सूचना मिली कि वह तरैनी गांव के समीप जंगल में मौजूद है। सूचना पर थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह सहित स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार कांबिंग करते हुए जंगल में पहुंच गए।वहीं पर आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच
वहीं बदमाश कुंवारे चौहान को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश कुंवारे चौहान क दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायलावस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया।