उत्तरायण में घर के अंदर मिला मां बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

अशोक झा, सिलीगुड़ी: शहर के उत्तरायण टाउनशिप के अंदर आज सुबह मां और बेटे का शव पाया गया है। मां का नाम तिथि दास (40) ओर तेजस दास ( 8) है। मारोगाडा और उत्तरायण आउटपोस्ट की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। इस घर में इन दोनों के अलावा एक युवती रहती थी उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ठंड से बचने के लिए किसी हीटर के कारण भी ऐसा हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल सकती है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।