Basti News: वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित
Basti News: वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सवई परसन के प्रधानाध्यापक को वित्तीय अनियमितता व बैकडेट में हस्ताक्षर करने पर बीएसए अनूप कुमार ने निलंचित कर दिया है। निलंबन अवधि तक उन्हें दुबौलिया विकास खंड के उच्च पाथमिक विद्यालय डेइहित्य से संबद्ध कर दिया गया है। प्रकरण की जांच खंड विकास अधिकारी मुख्यालय अनिल कुमार को सौपी गई है।
दुबौलिया विकास खंड के बीईओ को विकास खंड के सवई परसन के प्रथान ने 14 दिसंबर को शिकायत कर बताया कि प्राथमिक विद्यालग के प्रधानाध्यापक अजग श्रीवास्तव 15 दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। दोपहर का भोजन (मध्याह्न भोजन) भी नहीं बन रहा है। बीईओ ने शिकायत को संज्ञान में लेकर उसी दिन एआरपी से जांच कराई। जांच में प्रधानाध्यापक एक दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति पंजिका में उनका हस्ताक्षर नहीं था। पंजीकृत 60 बच्चों के सापेक्ष 15 ही उपस्थित मिले। बीईओ द्वारा इसके पूर्व 13 नवंचर को विद्यालय की जांच की गई थी तब भी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले थे, लेकिन उपस्थिति पंजिका में सुबह साढे आठ बजे का आगमन व तीन बजे का प्रस्थान का हस्ताक्षर बना था। चार से 24 नवंबर तक अनुपस्थित पाए गए थे, लेकिन उन्होंने वैकडेट में हस्ताक्षर बना दिया था।