Basti News: मां-बेटी हत्याकांड मुख्य आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
Basti News: मां-बेटी हत्याकांड मुख्य आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेंठा गांव में चर्चित मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने 25 हजार के इनामिया करुणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके तलाश में पिछले एक महीने से पुलिस की चार टीमें जुटी थी।
उस पर सम्पत्ति के लालच में अपनी सतौली मां व बहन की हत्या और शव जलाने का आरोप है।
बतादे कि संपत्ति विवाद को लेकर कप्तानगंज के सेठा गांव में बीते माह तीन दिसंबर, 2024 की रात में मां गोदावरी और बेटी सौम्या की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपितों ने घर में ही मां-बेटी के शव को फूंक दिया गया था। बड़ी बेटी मृतका की बड़ी बेटी सरिता की तहरीर पर पुलिस ने घर के आठ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
आरोपितों में उसके सगे भाई राजन उर्फ राजेश, उसकी भाभी शिल्पा, सौतेले भाई करुणाकर उर्फ लल्लन, चचेरे भाई कौशल चन्द्र व बड़े पिता कमलेश समेत आठ लोग शामिल रहे। पुलिस ने दो महिलाओं को घटना के तीसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, मगर मुख्य हत्यारोपित पुलिस से भाग रहा था।
शनिवार को मुख्य आरोपितों में से एक करुणाकर को एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय व कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया से सुबह करीब सवा सात बजे हत्यारोपित को गिरफ्तार किया गया है। घटना में फरार चल रहे मां-बेटी के हत्यारोपितों पर एनबीडब्लू के बाद 25-25 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक की और घोपित कर किया गया था। पुलिस ने हत्यारोपित करुणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी ग्राम जौकहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को ही अदालत में पेश कर दिया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जायदाद के लोभ में मृतका के सगे बेटे, सौतेले बेटे व जेठ आदि ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र, निरीक्षक अपराध राजेश विश्वकर्मा, एसआई सुरेश कुमार कुशवाहा, प्रभारी एसओजी चन्द्रकान्त पांडेय, हेड कांस्टेबल इरशाद खान, रमेश यादव, अभय कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन भारती, शिवम यादव, थाने के कांस्टेबल पंकज सिंह, एसपी चौहान, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, हेड कांस्टेबल देवेश यादव, संतोष यादव शामिल रहे।