सरकारी धन का गबन के मामले में फरार चल रहे पूर्व प्रधान गिरफ्तार
सरकारी धन का गबन के मामले में फरार चल रहे पूर्व प्रधान गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में मनरेगा के तहत आए सरकारी धन का गबन करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी वारंटी पूर्व प्रधान को कलवारी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे पकड़ी छब्बर गांव से वारंटी श्रीराम निवासी पकड़ी छब्बर थाना कलवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बहादुरपुर ब्लॉक के पकड़ी छब्बर गांव का प्रधान रहते श्रीराम पर मनरेगा के तहत आए सरकारी धन के गबन करने का आरोप है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद तत्कालीन ग्राम प्रधान पर कलवारी थाने में 24 अगस्त 2012 को मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए वांछित श्रीराम काफी समय से फरार था। गुरुवार को एसआई संजय कुमार व आरक्षी पन्ने लाल यादव की टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया