गोण्डा में दस हजार घूस लेते पंचायत सचिव विजय कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल गोंडा ने की कार्रवाई

गोण्डा।भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल गोंडा ईकाई की ट्रैप टीम के निरीक्षक के द्वारा विकास खण्ड पंडरी कृपाल के एक पंचायत सचिव को इंटरलाकिंग के भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान से दस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विकास खण्ड पंडरी कृपाल की ग्राम पंचायत बिसवा गनेश के ग्राम पंचायत में इंटरलाकिंग का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था।जिसका भुगतान फर्म को किया जाना था। कराये गये कार्य की एमबी भी सम्बन्धित द्वारा कर दी गयी थी।लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमार द्वारा डोगल लगाने के लिए के लिए ग्राम पंचायत प्रधान से दस हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी।प्रधान द्वारा बार-बार पंचायत सचिव से भुगतान को लेकर कहने पर सचिव पहले कमीशन उसके बाद भुगतान की बात कह रहा था। इधर फर्म मालिक भुगतान को लेकर बराबर प्रधान के पास फोन कर रहा था।

परेशान प्रधान मनीष वर्मा ने पंचायत सचिव को दस हजार रूपए रिश्वत देने के लिए बात करने के बाद इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल गोण्डा ट्रैप टीम को दी।

प्रधान की शिकायत को लेकर ट्रैप टीम के निरीक्षक प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान के बताये स्थान पर बृहस्पतिवार को दिन के लगभग एक बजे प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर सचिव के किराये के घर के सामने दस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल ईकाई के निरीक्षक प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया है की ग्राम पंचायत प्रधान से इंटरलाकिंग के कार्य मे दस हजार रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमार मोहल्ला बनकटा नगर कोतवाली बलिया जनपद बलिया को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Back to top button