UP News: राेडवेज के संविदा चालक और परिचालक का बढ़ा मानदेय
UP News: राेडवेज के संविदा चालक और परिचालक का बढ़ा मानदेय
उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा पर काम करने वाले ड्राइवरों का 17 पैसा और कंडक्टरों का 13 पैसा प्रति किमी की दर से पारिश्रमिक बढ़ा दिया है। इस संबंध में रोडवेज के जीएम कार्मिक अशोक कुमार की ओर से भी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा प्रोत्साहन भत्ता दिये जाने की स्कीम में भी बदलाव किया गया है। वेतन बढ़ाये जाने के निर्णय से रोडवेज के 35 हजार से ज्यादा संविदा ड्राइवर और कंडक्टर को लाभ मिलेगा।
संविदा चालकों और परिचालकों को रोडवेज बस के प्रति किमी. संचालन के अनुसार वेतन मिलता है। अभी तक यह वेतन 1.89 रुपये प्रति किमी निर्धारित था। अब नये आदेश के मुताबिक संविदा चालक को 02.06 रुपये प्रति किमी. और परिचालक को 02.02 रुपये प्रति किमी मिलेगा। एक चालक और परिचालक एक दिन में 600 किमी. बस का संचालन करते है। कम वेतन की वजह से ही रोडवेज को संविदा पर चालक और परिचालक नहीं मिल रहे थे।