Basti News: विधायक अजय सिंह ने राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ का किया शुभारंभ

Basti News: विधायक अजय सिंह ने राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ का किया शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ मंगलवार वाल्टरगंज में हरैया के विधायक अजय सिंह ने किया। खेल कुंभ के पहले दिन क्रास कंट्री दौड़ आयोजित किया गया, जिसमें 200 धावकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 30 छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। तीन किमी दौड़ में बालक वर्ग में आदित्य निषाद तथा बालिका वर्ग में अर्शिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर बालक वर्ग में आलोक व बालिका वर्ग। में रंजना तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान व गोलू रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। रेलवे की पूर्व अधिकारी अशिमा सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अवसर नहीं मिलता है। आयोजक ऐश्वर्य राज सिंह ने कहा कि उनके पिता की सोच कृषि व खेल को बढ़ावा देने की रही है। उसी सोच के अनुरूप खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिले, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Back to top button