कुम्भ दुनियाँ का अनोखा उत्सव है: मिलिन्द पराण्डे

 

प्रयागराज। विश्व हिन्दू परिषद के प्रयाग महाकुम्भ शिविर में स्थित प्रचार-प्रसार विभाग के महर्षि नारद परिसर का शुभारम्भ मिलिन्द पराण्डे जी ने दीप प्रज्वलन करके किया। मिलिन्द पराण्डे विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संगठन महामंत्री हैं। श्री पराण्डे ने नारद परिसर का उद्घाटन करने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज के संकटों, समस्याओं और चिन्ताओं के निराकरण के लिए काम कर रहा है। यहाँ सेक्टर 18, ओल्ड जीटीरोड, झूंसी स्थित भारद्वाज आश्रम के नाम से स्थापित महाकुम्भ शिविर में अनेक कार्यक्रमों और सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है।

मिलिन्द जी ने बताया कि संघ और समाज के सहयोग से विहिप कुम्भ में आये सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं को एक थैला और एक थाली अभियान के अन्तर्गत सैकड़ों-हजारों की संख्या में थाली उपलब्ध करवा रहा है, जिससे पत्तल और डिस्पोजेबल के कुड़े से प्रयाग नगर और गंगा को बचाया जा सके, पर्यावरण की रक्षा हो सके।

उन्होंने कहा कि हम सामाजिक समरसता के अभियान के अन्तर्गत जनजातीय समाज के संतों को सम्मानित कर रहे हैं, बौद्ध संतों का सम्मेलन, युवा संतों का सम्मेलन कर रहे हैं, साध्वी सम्मेलन कर रहे हैं।

विहिप केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक करता है, जिसमें संत हिन्दू समाज की दिशा तय करते हैं और उसके अनुरूप विहिप हिन्दू समाज की सेवा को तत्पर रहता है।

हिन्दू समाज पूरे विश्व को एक परिवार मानता है और हिंसा एवं मतान्तरण को छोड़ दें, तो हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है। वसुधैव कुटुम्बकम कहकर पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानता है हिन्दू समाज। ऐसी मान्यता वाले सभी समाज और संत कुम्भ में आये हैं, विश्व हिन्दू परिषद उन सभी की चिन्ता, व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है।

कुम्भ में आये सभी लोगों को हिन्दू समाज निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहा है, सभी तरफ दिनरात भण्डारे चलाए जा रहे हैं। सभी शिविरों में यात्रियों को निःशुल्क रहने की सुविधा दी जा रही है।

दुनिया में कुम्भ से बड़ा जनसंग्रह कहीं नहीं होता है। एक दिन में दो-ढाई करोड़ लोग स्नान करते हैं और पूरे कुम्भ अवधी में 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे। यह दुनियाँ का अनोखा उत्सव है।

इसके साथ ही मिलिन्द पराण्डे जा ने इस कुम्भ परिसर में स्थित भगवान श्रीराम की अयोध्या के समरूप मूर्ति का पूजन एवं अनावरण किया तथा संत रामानुजाचार्य की घुमती हुई प्रतिमा का भी पूजन-अनावरण किया। परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में विहिप के केन्द्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपाण्डे, केन्द्रीय संयुक्त महामन्त्री कोटेश्वर शर्मा, केन्द्रीय प्रचार प्रमुख विजय शंकर तिवारी केन्द्रीय सह मंत्री हरिशंकर, बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, शिविर के मिडिया प्रमुख मुरारी शरण शुक्ल, काशी प्रांत के प्रचार-प्रसार प्रमुख अश्विनी मिश्र, बृजेश मिश्र, विजय कुमार, अमर कुमार उपस्थित रहे।

 

Back to top button