Basti News: पशु तस्करों ने पिकअप से राहगीर को रौंदा पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को लगी गोली
Basti News: पशु तस्करों ने पिकअप से राहगीर को रौंदा पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को लगी गोली

उप्र बस्ती जिले में गोंडा से गोवंशीय को लेकर बिहार जा रहे तस्करों की बुधवार रात पुरानी बस्ती में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में तीन तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दो थानाध्यक्षों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। तस्करों के वाहन से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई। तस्करों का उपचार पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। गो-तस्करी की सूचना पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। एक पिकअप को रुकने का इशारा किया तो चालक भागने लगा। पांडेय बाजार के पास तस्करों ने विक्षिप्त लग रहे अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया।
वाल्टरगंज और पुरानी बस्ती थाना पुलिस तस्करों के पीछे लग गई।सबदेईंया कला गांव के पास तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से तीन तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उनकी पहचान असीम निवासी बंगला आजादपुर थाना कोतवाली जनपद रामपुर, राजेश निषाद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कटहर थाना कोतवाली खलीलाबाद, अब्दुल रहीम निवासी ग्राम कच्चा पिपरा थाना पटहेरवा, कुशीनगर के रूप में हुई। उनके पास दो तमंचा व चार कारतूस मिले। पुलिस ने छह गोवंशीय पशु और पिकअप को कब्जे में ले लिया।
मुठभेड़ में एसओ गौर गजेन्द्र प्रताप सिंह, एसआइ अखलाक अहमद, शैलेन्द्र शुक्ल, मुख्य आरक्षी राकेश यादव, सुनील कुमार, लखीचंद, आरक्षी चन्द्रप्रकाश शुक्ल, शैलेश सिंह, विजय पाल, देवेन्द्र निषाद व रवि शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि गिरफ्तार अंतरजनपदीय तस्करों के विरुद्ध पहले से मुकदमे दर्ज हैं। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। मुठभेड़ में पुलिस ने आठ राउंड, तस्करों ने चार राउंड फायर किया।