पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के लिए 30 जनवरी तक करें आवेदन

 

लखनऊ : शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं के पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़ कर) छात्रवृत्ति के आवेदन 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक भानु प्रताप यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन https://scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन होंगे। तीन फरवरी 2025 तक शिक्षण संस्थाओं के स्तर से आवेदनों को सत्यापित कर अग्रसारित किया जाएगा। इसी समयावधि तक विश्वविद्यालय व एफिलिएटिंग एजेंसियों द्वारा रिजल्ट अपलोड किया जाएगा। साथ ही सीटों और छात्रों की संख्या का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद निदेशालय स्तर से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति 25 फरवरी 2025 जारी कर दी जाएगी।

Back to top button