बंगाल में गंगा कटाव रोकने के लिए 400 करोड़ रुपए का आवंटन : सीएम ममता बनर्जी
150.57 करोड़ रुपये की लागत वाली 85 जन कल्याण परियोजनाओं की रखी आधारशिला

अशोक झा, कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा नदी कटाव की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुर्शिदाबाद जिले में 400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। उन्होंने मुर्शिदाबाद के लालबाग स्थित नवाब बहादुर संस्थान से भाषण देते हुए फिर केंद्र की ओर से वंचित किए जाने का मुद्दा उठाया। सोमवार को मुर्शिदाबाद के लालबाग स्थित नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन में आयोजित प्रशासनिक सेवा कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा कटाव से हर साल मुर्शिदाबाद के लोग प्रभावित होते हैं। कई घर पानी में बह जाते हैं। यह लंबे समय से चल रही समस्या है। राज्य सरकार ने कई बार केंद्र से फंड की मांग की, लेकिन हर बार बंगाल को नजरअंदाज किया गया। बाढ़ और कटाव के समय कोई मदद नहीं करता। इसलिए, अब राज्य सरकार खुद इस काम को करेगी। गंगा कटाव रोकने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 2023 में मनरेगा फंड को लेकर तृणमूल नेताओं के दिल्ली प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हमारे प्रतिनिधि केंद्र सरकार से मिलने गए, तो केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मिलने का समय देने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया। हमारे नेताओं को पुलिस ने जबरन बाहर निकाला, लेकिन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।मुर्शिदाबाद एक ऐसा जिला है जो मुझे बहुत प्रिय है और मेरे दिल के करीब है। यह जिला कभी बंगाल की राजधानी था। इस जिले की खूबसूरती और लोगों का आतिथ्य मुझे हमेशा यहां आने के लिए प्रोत्साहित करता है। आज, मुर्शिदाबाद के लालबाग में सरकारी सेवा वितरण समारोह में 348.17 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 111 जन कल्याण परियोजनाओं का उद्घाटन और 150.57 करोड़ रुपये की लागत वाली 85 जन कल्याण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अतिरिक्त, हमने लगभग 62,000 लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाईं।सीएम ने कहा कि मैं इस जिले के सबसे पुराने स्कूलों में से एक नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन के सभी शिक्षकों, छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को इसकी 200वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामना और बधाई देता हूं। इस अवसर पर मैंने इस स्कूल के समग्र सुधार के लिए 25 लाख रुपए का दान दिया। इस जिले में गंगा कटाव एक गंभीर समस्या है। केंद्र सरकार को बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन हमारी मातृभूमि की सरकार और लोगों ने इस मुद्दे को हमेशा गंभीरता से लिया है। आज भी गंगा-भागीरथी के कटाव को रोकने के लिए 62.61 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। सद्भाव की भूमि मुर्शिदाबाद में कई अलगाववादी ताकतें बंगाल की एकता और संस्कृति को नष्ट करना चाहती थीं। लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें उचित जवाब दिया। हमारा बंगाली परिवार एकजुट परिवार है, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैं उन सभी दुष्टों से घृणा करता हूं जो इन बुरे कामों में लिप्त हैं, यह बंगाल उनसे घृणा करता है। मेरे प्यारे बंगालियों की प्रगति और खुशी मेरे जीवन का मुख्य कर्तव्य है। जब तक धरती मां और जनता की सरकार है, मैं राज्य में किसी के चेहरे की मुस्कान खराब नहीं होने दूंगा।