शामली में एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश अरशद और उसके 3 साथी यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में हुए ढेर

यूपी के शामली जनपद में करनाल (हरियाणा) बॉर्डर पर एक लाख का इनामी और मुकीम काला गैंग का कुख्यात बदमाश अरशद और उसके 3 साथी यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में हुए ढेर।
अरशद के संग मारा गया मनजीत 20 साल का सजायाफ़्ता मुजरिम था और पैरोल जंप कर अपराधों में सक्रिय था।
*एसटीएफ की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई. STF के जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को इस ऑपरेशन में गोली लगी है. वह इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में भर्ती कराए गए है*