असम की बीटेक छात्रा का सिक्किम में छात्रावास की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत
निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में इसके पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

अशोक झा, सिलीगुड़ी: पड़ोसी राज्य सिक्किम के पाकयोंग जिले में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रथम वर्ष की बीटेक छात्रा ने अपने छात्रावास की आठवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी, जिससे इस घटना में उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि मूल रूप से असम की रहने वाली छात्रा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा, ‘घटना के हालात अब भी स्पष्ट नहीं हैं और अधिकारी तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। उसकी मौत गिरने से हुई या उसने आत्महत्या की, इसकी जांच अब भी की जा रही है। इससे पहले मई 2024 में इसी छात्रावास की सातवीं मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई थी।