राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में रहा गोरखपुर का दबदबा
राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में रहा गोरखपुर का दबदबा
उप्र बस्ती जिले में अमर शहीद सत्यवान सिंह क्षेत्रीय स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आगरा बनाम झांसी के बीच पहला मुकाबला हुआ। जिसमें आगरा ने 56 अंक बनाकर जीत दर्ज किया। जबकि झांसी की ओर से महज 32 अंक ही बनाया जा सका। दूसरे दिन सात टीमों के बीच मुकाबला हुआ। गोरखपुर बनाम अयोध्या के मुकाबले में गोरखपुर ने 38 अंक बनाकर जीत दर्ज किया। जबकि 26 अंक बनाकर अयोध्या की करारी हार हुई। आजमगढ़ बनाम देवीपाटन के मुकाबले में आजमगढ़ ने 44 व देवी पाटन 13 अंक प्राप्त किया। अलीगढ़ बनाम बरेली के मैच में अलीगढ़ 28 और बरेली ने 18 अंक प्राप्त किया। वाराणसी और बस्ती के बीच खेले गए मुकाबले में वाराणसी ने 47 और बस्ती ने 35 अंक प्राप्त किया। लखनऊ बनाम झांसी के मैच में लखनऊ ने 55 और झांसी 43 अंक प्राप्त किया। मेरठ बनाम अयोध्या मुकाबले में मेरठ 48 और अयोध्या ने 40 अंक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा और जगदीश शुक्ल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में बास्केटबाल संघ के बीपी दुबे, दिलीप वर्मा, दिलीप निषाद, विनय पांडेय, मो. नूरूदीन अहमद, मो. आदिल मौजूद रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मौके पर अर्जुन उपाध्याय, ओमकार चौधरी, प्रमोद कुमार जायसवाल, मो. आसिफ खान, विकास कुमार, मंजीत आदि मौजूद रहे।