वर्षा शर्मा को न्याय मिलने की जगी आस…उपहार नर्सिंग होम के डाक्टरों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करने का न्यायालय ने दिया आदेश

वाराणसी।
20 May 2023 को चिकितसकीय लापरवाही के कारण मरणासन्न हुई वर्षा शर्मा, जिसकी 98 दिनों बाद दौरान ईलाज पी जी आई, लखनऊ में मौत हो गई प्रकरण में ए.सी.जे.एम. अष्टम, वाराणसी की माननीय न्यायाधीश शिखा यादव ने दाखिल 173(4)BNSS में उपहार नर्सिंग होम की संचालिका डॉक्टर विभा मिश्रा,उनकी पुत्री डॉक्टर इशीता अवस्थी एवं डॉक्टर निशांत मिश्रा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने हेतु थाना भेलूपुर,वाराणसी को आदेशित किया है!
वर्षा शर्मा (मृतका) D&C Biopsy हेतु अपनी बड़ी बहन के साथ 20 May,2023 को उपहार नर्सिंग होम गई जहाँ उसे आश्वस्त किया गया था कि Anesthetist और Physician दौरान D&C Dr.Ishita Awasthi एवं विभा मिश्रा के साथ रहेंगे किन्तु Anesthetist,Physician और विभा मिश्रा की गैर मौजूदगी में डॉक्टर Ishita Awasthi ने खुद ही General Anesthesia दिया, Anesthesia के Over Dose के कारण रोगिणी वर्षा शर्मा को Cardiac Arrest आया, वो कोमा में चली गई, Oxygen की कमी के कारण ग्लोबल हाईपॉकसीया हो गया,बाद में घटना की नई कहानी रच कर कूट रचित दस्तावेज बना कर,मरीज़ के बिगड़ते हालत के काफी देर बाद पॉपुलर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि परिजन अस्पताल के ठीक सामने सूर्या या गैलेक्सी अस्पताल भेजने की मिन्नत करते रहे, पॉपुलर अस्पताल ने रोगिणी की अत्यंत नाजुक स्थिति को देखते हुये उसे अन्यत्र बड़े अस्पताल में ले जाने की तुरंत सलाह दी, परिजन अगले दिन वर्षा को लेकर मेदांता अस्पताल लखनऊ गये जहाँ 15 दिनों में सुधार नहीं होता देख उसे SGPGI लखनऊ में 6 जून 2023 को ICU Ward(Neuro Medicine)में दाखिल कराया, उसकी तबीयत में कोई भी सुधार नहीं हुआ और जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए अंततः 29 अगस्त 2023 को SGPGI में उसकी मृत्यु हो गई! उपहार नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा इस लापरवाही समाज के सभी वर्गों में काफी आक्रोश है बिटिया मृतिका वर्षा शर्मा के वरिष्ठ अधिवक्ता के परिवार का होने के कारण अधिवक्ताओं में भी खन्ना प्रवाही पूर्वक आचरण व अपराध को छुपाने के लिए किया जा रहे अपराध के काफी आक्रोश बना हुआ है वर्षा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी,शशांक शेखर त्रिपाठी, शशिकांत दुबे,सूर्यभान तिवारी आशुतोष शुक्ला, आशुतोष सक्सैना,दीपक वर्मा आदि ने मृतका की मां को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।

Back to top button