गोण्डा में विद्यालय प्रबन्धक के बेटे ने 12 की छात्रा को धोखे से आफिस बुला जबरन दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडिओ मुकदमा दर्ज
गोण्डा।वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक विद्यालय प्रबंधक के बेटे ने अपने ही विद्यालय की इण्टर मीडियट की छात्रा को धोखे से बुलाकर अपने घर के बगल स्थित विद्यालय की आफिस में दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडिओ वायरल करने के नाम पर दो माह से कर रहा था दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बताते चले की वजीरगंज क्षेक के एक विद्यालय मे कक्षा बारहवीं की 18 वर्षीय छात्रा को उसी विद्यालय के प्रबन्धक पुत्र प्रेम नारायण सिंह ने छात्रा को धोखे से दो माह पूर्व अपने घर से सटे विद्यालय की आफिस मे बुलाकर जबरन दुष्कर्म करते हुए अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडिओ बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वीडिओ वायरल करने की धमकी देते हो छात्रा से लगातार दो माह से योन शोषण करता रहा है। पीड़िता डेली शोषण से तंग होकर बुधवार को वजीरगंज थाने मे शिकायत करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के सम्बन्ध में मुकदमा दर्जकर पीड़िता छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
छात्रा के अनुसार विद्यालय उसके गांव में ही स्थित है प्रबंधक गांव का प्रधान भी है।
थाना प्रभारी चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।