गोण्डा में असलहाधारी बदमाशों ने सर्राफा दुकान में आधी रात धावा बोलकर लाखों के सोने चांदी बहुमूल्य जेवरात लूटपाट कर फरार 

 

गोण्डा। कौडिया थाने क्षेत्र के कटुआ नाला चौराहे पर स्थित सर्राफा की दुकान मे बीती राता असलहा धारी बदमाशो ने  धावा बोलकर परिजनो को घर मे बन्धक बनाकर पचास हजार नगदी सहित लाखो रूपए के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार होने मे सफल रहे है। जाते वक्त बदमाशो ने घर मे परिजनो को बन्द कर दिया। पीड़ित सर्राफा व्यवसाई ने अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

कौडिया थाना क्षेत्र के कटुआ नाला चौराहे पर स्थित सर्राफा कारोबारी रामगोपाल का मकान है। मकान के अगले हिस्से में ज्वैलर्स की दुकान है। मंगलवार की रात परिवार के लोग सो रहे थे ।इसी बीच रात लगभग दो बजे चार बदमाश सीढी लगाकर उनके घर पर धावा बोल दिया।चारो बदमाश असलहो से लैस थे। बदमाशो ने सर्राफा व्यवसाई रामगोपाल को मार पीट बंधक बनाकर दुकान मे रखी 50 हजार नगदी व लाखो रूपए के सोने चांदी के जेवरात लूटपाट कल सभी को घर मे बंद कर फरार हो गये।

बदमाशो के फरार होने के बाद सर्राफा व्यवसाई राम गोपाल ने गुहार लगाई सर्राफा व्यवसाई के गुहार लगाने के बाद आस पडोस के लोग जुटे उसके उपरांत पीड़ित सर्राफा व्यवसाई ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही लूटपाट का मामला सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह ने बताया है लूटपाट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की गयी है सर्राफा व्यवसाई के तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश मे टीमे गठित की गयी है जल्द मामले का फुलासा कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Back to top button