रास्ते मे धू-धू कर जल उठी महोबा डिपो की रोडवेज बस, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान
यूपी में राठ से महोबा आ रही महोबा डिपो की रोडवेज बस सुगरा गांव के पास अचानक धू-धू कर जलने लगी। आग लगते ही चालक,परिचालक, और सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
वाकया गुरुवार की दोपहर का है। महोबा डिपो की रोडवेज बस राठ से सवारियां लेकर महोबा आ रही थी। महोबा जिले के कुलपहाड तहसील के सुगरा गांव के पास बस मे अचानक आग लग गयी। पहले धुआं उठा, फिर रोडवेज की यह बस आग का गोला बन गयी। बस मे आग लगते ही बस मे सवार यात्रियों मे हडकंप मच गया। सभी लोग अपनी-अपनी जान बचाकर बस से कूदकर भागे। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग बुझाई। एआरएम महोबा का कहना है कि इंजन मे स्पार्किंग की वजह से आग लग गयी थी। जिसपर जल्दी काबू पा लिया गया। यात्रियों और बस कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।