बीएचयू में रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ को अर्पण किया गया अबीर-गुलाल

 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में रंगभरी एकादशी के अवसर पर आज अपराह्न परिसर स्थित श्री विश्वविद्यालय मन्दिर में भूतभावन, भगवान विश्वेश्वर बाबा विश्वनाथ को अबीर-गुलाल आदि अर्पण किया गया। इस उपलक्ष्य में श्री विश्वनाथ मन्दिर के मानित व्यवस्थापक प्रो0 विनय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर कलाकारों ने संगीतमय होली गीत गाकर सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अबीर गुलाल व गुलाब की पंखुड़ी से होली खेली गयी। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के अलावा श्रद्धालुओं ने भी रंगभरी एकादशी पर अबीर गुलाल उड़ाए एवं गुजिया व ठण्ढई का आनन्द लिया। कार्यक्रम में चीफ प्राक्टर प्रो0 एस0पी0 सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो0 अनुपम कुमार नेमा, दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो0 वी0के0 मिश्रा लाइसेंस कमेटी के चेयरमैन प्रो0 संजय सिंह के अलावा डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 मयंक पाठक, डॉ0 धीरेन्द्र राय, डॉ0 राजीव प्रताप सिंह साहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएॅं तथा भक्तगण मौजूद थे।

Back to top button