बस्ती-गोण्डा रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट मे आने से युवती की मौत, लोको पायलट के मेमो पर जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजा

गोण्डा। मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित चौहानपुर गांव के पास एक युवती की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी है। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा- बस्ती रेल प्रखंड के मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन के पूर्वी छोर पर मंगलवार के दिन के लगभग साढे तीन बजे एक युवती की अज्ञात ट्रेन चपेट में आने से मौत हो गयी।
बस्ती की ओर से आ रहे ट्रेन लोकोपायलट ने मनकापुर रेलवे-स्टेशन जंक्शन पर चौहानपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शव पडे होने की सूचना दी। मामले की जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस मनकापुर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेते की भारी भीड इकट्ठा हो गई। इस बीच शव की शिनाख्त चौहानपुर गांव के रहने वाले होमगार्ड गिरजेश दूबे की 24 वर्षीय पुत्री निशा दूबे के रूप मे हुई है।
मनकापुर जीआरपी प्रभारी राम समुझ सरोज ने बताया है की मृतका युवती के परिजनो के मौजूदगी मे बस्ती लोको पायलट के मेमो पर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।