ललितपुर में एण्टी करप्शन टीम ने ₹10 हजार की रिश्वत लेते कृषि विभाग के लिपिक को दबोचा

ललितपुर मे सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाले जीपीएफ का भुगतान करने के एवज में ₹10 हजार की रिश्वत लेते कृषि विभाग के लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
जिले के महरौनी मे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग-बी पद से सेवानिवृत्त हुये उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने एक शिकायती पत्र एण्टी करप्शन टीम को दिया था। पत्र में उन्होंने जीपीएफ भुगतान के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय में तैनात लिपिक हरगोविन्द द्वारा 10 हजार रुपये की अनैतिक मांग किये जाने का आरोप लगाया था। प्रकरण का संज्ञान लेकर एण्टी करप्शन की टीम ने पूरा ताना-बाना बुना, जिसमें मंगलवार को लिपिक पूरी तरह फंस गया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता अशोक कुमार शुक्ला वरिष्ठ प्राविधिक सहायक वर्ग-बी के पद पर कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी महरौनी के पद पर नियुक्त थे जो 31 मई 2024 को सेवानिवृत हो गये थे। सेवानिवृत के उपरान्त अशोक शुक्ला का जी.पी.एफ. का भुगतान नहीं हुआ था। जीपीएफ का भुगतान न हो पाने पर उन्होंने जीपीएफ भुगतान के सम्बन्ध में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी महरौनी सोनू मंगल से मिला। उन्होने लिपिक हरगोविन्द से मिलने को कहा। वह कृषि विभाग में नियुक्त लिपिक हरगोविन्द से मिला तो उनके द्वारा जीपीएफ भुगतान कराने के लिए 20 हजार रुपयों की मांग की गयी। जिसमें से 10 हजार रुपये भुगतान से पहले और 10 हजार रुपये भुगतान के बाद करने के लिए कहा गया। इसके बाद लिपिक हरगोविन्द ने फोन के माध्यम से भी अशोक कुमार शुक्ला से कई बार रिश्वत का पैसा देने को कहा। जिस पर अशोक शुक्ला ने रिश्वत मांगने से सम्बन्धित कॉल को रिकार्ड कर लिया। रिश्वत का पैसा 11 मार्च 2025 को देने को कहा गया था। अशोक शुक्ला अपने वैध कार्य जीपीएफ भुगतान के लिए लिपिक हरगोविन्द को रिश्वत नही देना चाहता था। बल्कि रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडवाना चाहता था। अशोक शुक्ला ने भ्र.नि.सं. झांसी इकाई में शिकायत की। जिस आधार पर 11 मार्च 2025 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी मण्डल की ट्रैप टीम ने अशोक शुक्ला से लम्बित जीपीएफ भुगतान कराने के एवज मे आरोपित बाबू हरगोविन्द निवासी मेडिकल कालेज गुमनावारा थाना नवाबाद झांसी हाल निवासी कृषि विभाग कालौनी ललितपुर सम्प्रति कनिष्ठ सहायक कार्यालय उप कृषि निदेशक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये समय लगभग 11.50 बजे कार्यालय उप कृषि निदेशक ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है। सुसंगत धाराओं में थाना कोतवाली जनपद ललितपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
लिपिक को रंगे हाथों पकडऩे वाली एण्टी करप्शन टीम का नेतृत्व निरीक्षक शादाब खान ने किया। इनके साथ ठाकुर दास, सूर्येन्द्र प्रताप सिंह, मो.आरिफ, इरशाद खां, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, शिवम गुप्ता, शिवम कुमार द्विवेदी, राहुल उपाध्याय, शंकर लाल आदि शामिल रहे।