कालाचीनी में 1.74 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी : अवैध शराब का भंडाफोड़ करते हुए जयगांव आबकारी ने कालचीनी में ₹1.74 करोड़ मूल्य की अवैध शराब जब्त की।अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक के अधीन जयगांव आबकारी ने कालचीनी में निमती पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक (एएस-01डीसी-0929) से सीमेंट के ब्लॉकों में छिपाकर रखी गई 5,985.72 लीटर गैर-शुल्क-भुगतान वाली शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने सह-चालक को हिरासत में लिया और वाहन को गहन तलाशी के लिए ले गए। हासीमारा और नागराकाटा के खरीदारों के लिए भेजी गई शराब भुगतान विवाद के कारण फंस गई थी। वीडियो में रिकॉर्ड की गई यह कार्रवाई बंगाल आबकारी अधिनियम, 1909 के तहत की गई। कुल जब्ती मूल्य: ₹1.74 करोड़।

Back to top button