प्रयागराज में अतीक के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर, तलवार और राइफल बरामद
प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपियों के घर बुलडोजर चलने लगा है। बुधवार को प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई।उमेश पाल हत्याकांड के बाद कार्रवाई जारी। जिले के चकिया इलाके में पहुंची पीडीए की टीम। अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पहुंचा बुलडोजर। अतीक के करीबी जफर के घर बुलडोजर एक्शन। घर से तलवार और एक टूटी राइफल भी बरामद।