विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिंगरापुर गांव निवासी व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियों ने 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना को दी गई तहरीर में पीड़ित सुरेश सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। वह उसके झांसे में आ गए। आरोपित ने उनसे 20 जनवरी से छह जून 2024 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में 20 लाख रुपये जमा करवा लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है