UP News: कानपुर में एसीपी ने किया आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म केस दर्ज
UP News: कानपुर में एसीपी ने किया आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म केस दर्ज
उप्र कानपुर में पुलिस की वर्दी शर्मशार होने का मामला सामने आया है। आरोप है एसीपी कलक्टरगंज ने आईआईटी की पीएचडी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर डीसीपी साउथ एडीसीपी ट्रैफिक ने सिविल ड्रेस में आईआईटी जाकर छानबीन की। आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से डीजीपी कार्यालय लखनऊ में संबद्ध कर जांच के लिए डीसीपी साउथ के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। कल्याणपुर थाने में केस दर्ज हुआ है।
अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर के अनुसार आईआईटी छात्रा की तहरीर पर एसीपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनको हेडक्वार्टर से अटैच किया गया है। डीसीपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी बनी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। मोहसिन खान लखनऊ के हैं। वह 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। एक जुलाई 2015 को सर्विस ज्वाइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं।