Basti News: सदर ब्लॉक के कोइलपुरा में विकास कार्य का जांच करने पहुंचे डीएम व सीडीओ
Basti News: सदर ब्लॉक के कोइलपुरा में विकास कार्य का जांच करने पहुंचे डीएम व सीडीओ
ग्राम पंचायत दुबखरा में बन रही मिट्टी की सड़क का कार्य प्रगति पर था। माप पुस्तिका नहीं भरी थी। एस्टीमेट से कम चौड़ाई पर स्थलीय माप पायी गयी। कारण पूछने पर अवगत कराया गया कि मात्र चकरोड़ में ही कार्य सम्भव है, चूंकि कृषक अपनी भूमि में निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। निर्देश हुए कि ऐसे में माप पुस्तिका वास्तविक कार्य के अनुसार ही भरी जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत कोइलपुरा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। सामान्य रखरखाव एवं पशुओं का सामान्य स्वास्थ्य ठीक पाया गया। ग्राम प्रधान ने स्वयं की भूमि पर हरे चारे की खेती करके चारा दिलाया जा रहा है। डीएम ने इसकी प्रशंसा की।
मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उनका दैनिक पंजिका में हस्ताक्षर नहीं पाया गया। डीएम ने ग्राम पंचायत कोइलपुरा में जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम में इनूमरेशन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं एप की बारीकियों को देखा। अपने समक्ष एक लाभार्थी का पंजीकरण कराया गया। यहां पर एप के प्रयोग में नेटवर्क की कुछ समस्या मिली। सूचना कभी-कभी संरक्षित नहीं हो पा रही थी। डीएम ने कहा कि इसकी सूचना शासन को दी जाएगी।