Basti News: लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर डीएम नाराज

Basti News: लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर डीएम नाराज

उप्र बस्ती जिला में कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजस्व एवं कर-करेत्तर की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि धारा 30 के लम्बित मामलों में त्वरित गति से आख्या प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन, भू-राजस्व, अलौह खनन, मंडी समिति, बाट-माप, लोक निर्माण, सामाजिक वानिकी, श्रम, जिला पूर्ति, नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित सभी विभागों से राजस्व वसूली की गहन समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम स्टाम्प वाद का निस्तारण, पट्टा आवंटन की प्रक्रिया की निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आरआरके के न्यायालय से प्राप्त फाइलों में दर्ज आंकिक त्रुटि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सही आंकड़ों को दर्ज करते हुए पत्रावली दिखाएं।

उन्होने राजस्व वसूली तथा कार्यों में बेहतर प्रदर्शन कर ‘ए’ प्लस श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों की सराहना भी की। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में पिछड़े विभागों को लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त हिदायत भी दी। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. आरएस दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार, एसडीएम शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, मनोज प्रकाश, सत्येन्द्र सिंह, रश्मि यादव, डीएफओ जयप्रकाश, बीएसए अनूप तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, ईओ नपा सुनिष्ठिा सिंह, एआरटीओ पंकज सिंह, सीबीओ डॉ. राजेश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, बीडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार आदि रहे।

Back to top button