पांच साल की बच्ची ने स्केच बना बाताया, पापा ने मम्मी को मार डाला

पांच साल की बच्ची ने स्केच बना बाताया, पापा ने मम्मी को मार डाला
झांसी:

पंचवटी कॉलोनी में रहने वाली विवाहिता सोनाली की गला दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। सोमवार को हुई वारदात के बाद ससुराल वालों ने महिला के माता-पिता को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन पांच साल की बेटी ने स्केच बनाकर बताया कि पापा ने मां को गला दबाकर मारा है। पुलिस ने पति संजीव को गिरफ्तार कर लिया है।

सोनली के पिता ने बताया कि सोमवार को ससुराल वालों ने सूचना दी कि सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सोनाली के परिवारीजनों के सामने पांच साल की दर्शिका ने रोते हुए मामले का खुलासा किया।

Back to top button