अशोक झा/ कोलकाता: बंगाल में आज शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दमकल मंत्री सुजीत बोस के कार्यालय का दौरा किया। केंद्रीय जाँच एजेंसी के अधिकारी साल्ट लेक के बीसी ब्लॉक स्थित मंत्री के कार्यालय में उपस्थित हुए। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्डों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा, केंद्रीय जाँचकर्ताओं ने सुबह 6 बजे से दक्षिण दमदम नगर पालिका के उपाध्यक्ष और पार्षद निताई दत्ता के घर पर भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी नागेरबाजार के श्यामनगर इलाके में एक निजी स्कूल के मालिक के घर पर भी उपस्थित हुए। चुनाव नज़दीक आते ही केंद्रीय एजेंसी और सक्रिय हो रही है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद, अगले विधानसभा चुनाव से पहले भी यही तस्वीर देखने को मिल रही है। चुनावी जंग में तृणमूल कांग्रेस से मुकाबला करने में नाकाम भाजपा ने एजेंसी की राजनीति शुरू कर दी है। यह झूठ हो या न हो, ईडी अब पूरी तरह सक्रिय है। नगर निगम भर्ती मामले की जाँच के नाम पर आज साल्ट लेक, नागेरबाजार और कंकुरगाछी समेत 6 जगहों पर तलाशी और पूछताछ चल रही है। केंद्रीय सेना के जवानों की मदद से मंत्री के घर पर तलाशी अभियान चल रहा है। पार्षद निताई दत्ता से पूछताछ की जा रही है। ईडी के अधिकारी नागेरबाजार स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक डे और कंकुरगाछी स्थित ऑडिटर संजय पोद्दार के घरों पर भी मौजूद हैं। तीन घंटे से ज़्यादा समय बीत चुका है, और जाँचकर्ता अभी तक बाहर नहीं आए हैं।






Hits Today : 5063
Who's Online : 31