उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद देश के कई हिस्सों तक फैल गया है. कुछ दिनों पहले ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विवाद शुरू हुआ था. इस पोस्टर पर राजनैतिक बयानबाजी और प्रदर्शनों के बाद कई राज्यों में हिंसक झड़पें भी हुई थी. यह मामला अब सिर्फ कानपुर और उन्नाव तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि यूपी के भदोही और शाहजहांपुर, उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और महाराष्ट्र के ठाणे और उज्जैन तक पहुंच गया है.देश के कई हिस्सों में विवाद का कारण बन रहे ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर अब उज्जैन में भी दिखाई देने लगे है. इसके साथ ही अब स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है.










Hits Today : 2552
Who's Online : 9