
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: धनतेरस से पहले सोने की कीमत आसमान छू रही है। सोना 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छूने को बेताब है। मिडिल क्लास सोने की खरीदारी से दूर होते जा रहे हैं।।लोग चाहकर भी सोना नहीं खरीद पा रहे हैं। सोने की चढ़ती कीमत इतनी है कि धनतेरस-दिवाली पर सोने की सेल पर असर पड़ने की आशंका है. जो सोना पूरे देश की टेंशन बढ़ा रहा है.उसकी कीमत कौन तय करता है ? कैसे सोने की कीमत कैसे तय होती है? सोने की कीमत को कौन कंट्रोल करता है ? कैसे तय होती है सोने की कीमत,भारत में कौन तय करता है सोने की कीमत: बाजार में जिस भाव पर सोना खरीदा जाता है, उसे स्पॉट कीमत यानी हाजिर भाव करते हैं. स्पॉट रेट गोल्ड की आज के मार्केट के कीमत होती है, जो तुरंत खरीद-बिक्री के लिए होती है.यह भाव 24/7 बदलती रहती है. भारत में फिलहाल हर सोने सोने का एक रेट नहीं है. अधिकांश शहरों में सर्राफा कारोबारियों के एसोसिएशन की ओर से मार्केट खुलने पर सोने का रेट तय किया जाता है. वायदा बाजार में जो कीमत आती है, उसमें वैट, लेवी एंड लागत जोड़कर रेट लिस्ट जारी कर दी जाती है. अक्सर लोग यही समझते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सोने की कीमत को तय या कंट्रोल करती है, लेकिन ऐसा नहीं है. रिजर्व बैंक सोने की कीमत को तय नहीं करती. न ही भारत सरकार इसका फैसला लेती है. वैश्विक मूल्य, रुपये और डॉलर की विनिमय दर और स्थानीय मांग-आपूर्ति के साथ, अंतरराष्ट्रीय कीमतों और अन्य कारकों के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दैनिक रूप से सोने की दरें तय करता है. कुल मिलाकर भारत में सोने की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा तय की जाती है. सोने की शुद्धता, उसके कैरेट के हिसाब से कीमत में अंतर होता है।
क्या होता है MCX रेट और बुलियन: एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है. मुबंई में स्थिति एक कमोडिटी एक्सचेंज को साल 2003 में स्थापित किया गया था. इसपर सोने-चांदी के अलावा तेल और कृषि प्रोडक्ट्स की फ्यूचर्स ट्रेडिंग होती है. यहां सोने की फ्यूचर कीमत पर सोने की ट्रेडिंग होती है. 1 किलो, 100 ग्राम, 8 ग्राम, 1 ग्राम में ट्रेडिंग होती है.इसी तरह से बुलियन मार्केट गोल्ड और सिल्वर जैसी कीमती चीजों का बाजार है. बाजार की मांग-स्प्लाई, ग्लोबल फैक्टर और सरकारी नीतियों की मदद से सोने की कीमत तय की जाती है।







Hits Today : 4660
Who's Online : 30