बहन की तेरहवीं संस्कार में आए भाई की दुर्घटना में मौत
बहन की तेरहवीं संस्कार में आए भाई की दुर्घटना में मौत
उप्र बस्ती जिले में बहन के तेरहवीं ने शामिल होने आए चंद्रशेखर ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया है। गौर थाने के टिनिच चौकी क्षेत्र के मानपुरवा गांव निवासी परमानंद यादव की पत्नी सरोज यादव का निधन हो गया था। शुक्रवार को सरोज यादव की तेरहवीं संस्कार था। इसमें वाल्टरगंज थाने के परसा जागीर गांव निवासी सरोज के 44 वर्षीय भाई चंद्रशेखर यादव पुत्र राम लखन यादव भी आए थे। रात में वह भोजन करने का बाद सड़क किनारे नल पर पानी पीने जा रहे थे। इसी दौरान पराली लादकर कर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।