
वाराणसी छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित साप्ताहिक आयोजन कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क में आयोजित की गई भारत पर्यटन वाराणसी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से वरुणा संध्या मैं आज वायलिन वादक अर्जुन कुमार ने राग यमन तीन ताल व पारंपरिक धुन की प्रस्तुति दी एवं अंत में भजन** श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी है नाथ नारायण वासुदेव** कर दिया किया तबले पर अभिनंदन मिश्रा ने साथ दिया कलाकारों को प्रमाण पत्र दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं अहमदाबाद के प्रमुक समाजसेवी सुधांशुजी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया एवं संचालन तनुज कुमार वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अभियंता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया आयोजन में युगल किशोर यज्ञदत्त सहित काफी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे









Hits Today : 3068
Who's Online : 4