
– सुबह होते ही चर्च परिसरों में चहल-पहल बढ़ गई और मसीही समाज के लोग प्रार्थना व उत्सव में जुट गए
– छोटे बच्चे शांता क्लॉज बन लोगो को कर रहे थे आकृष्ट
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के बाद गुरुवार सुबह से ही सिलीगुड़ी सहित महानगर में क्रिसमस का उल्लास और उत्साह देखने को मिला। सुबह होते ही चर्च परिसरों में चहल-पहल बढ़ गई और मसीही समाज के लोग प्रार्थना व उत्सव में जुट गए।सेंट जोसेफ चर्च परिसर में बने 25 फीट ऊंचे भव्य क्रिसमस ट्री के पास फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लगी रही। प्रतिष्ठान,स्कूल और छोटे बच्चे शांता क्लॉज के ड्रेस में लोगो को लगातार अपनी ओर आकृष्ट करा रहे थे। हर तरफ उत्सव का माहौल था। रोशनी से नहाई पार्क स्ट्रीट पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची, लोग परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस का जश्न मनाने पहुंचे। पार्क स्ट्रीट के मशहूर रेस्तरां, पब और नाइट क्लबों के बाहर देर शाम से ही लंबी लाइनें लग गईं। अंदर सीट पाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई जगहों पर एडवांस बुकिंग के बावजूद भीड़ को देखते हुए प्रवेश नियंत्रित करना पड़ा। भारी भीड़ के कारण पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, कई सड़कों पर डायवर्जन लागू करना पड़ा। पैदल यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कई बार ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी गई। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में जवान तैनात रहे, जबकि भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और क्विक रिस्पॉन्स टीम अलर्ट मोड पर रही। जैसे-जैसे रात बढ़ी, पार्क स्ट्रीट लोगों के जनसमुद्र में तब्दील हो गया। सेल्फी लेते युवा, बच्चों के साथ घूमते परिवार और दोस्तों की टोलियां हर कोई इस खास दिन को यादगार बनाता नजर आया। कुल मिलाकर, क्रिसमस की रात पार्क स्ट्रीट ने कोलकाता की ‘सिटी ऑफ जॉयÓ वाली पहचान को एक बार फिर जीवंत कर दिया।
वही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कोलकाता मेट्रो रेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षित और सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को विशेष सुरक्षा इंतजाम लागू किए गए। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, एसप्लानेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, रवींद्र सदन, दमदम और दक्षिणेश्वर जैसे अत्यधिक व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती की गई है।
महिला और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में महिला आरपीएफ अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पार्क स्ट्रीट, मैदान और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशनों पर एक-एक विशेष टीम को स्टैंडबाय फोर्स के तौर पर रखा गया है। इसके साथ ही इन तीनों स्टेशनों के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैयार रखी गई है। सेंट्रल कंट्रोल रूम में अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए क्यू मैनेजर, लाउड हेलर, रस्सियों और अन्य यात्री प्रबंधन उपायों का इस्तेमाल किया गया। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए स्निफर डॉग के जरिए तलाशी अभियान भी चलाया गया।
इसके अलावा, एक अधिकारी और चार कर्मियों की एक अतिरिक्त विशेष टीम को भी पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर तैनात रखा गया। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि इन इंतजामों से यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और परेशानी-मुक्त सेवा मिल सकेगी। मेट्रो में देर रात तक यात्रियों की भीड़ देखी गयी।
शहरभर में दिखा क्रिसमस का उल्लास
गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर पूरे महानगर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। अवकाश के कारण बड़ी संख्या में सैलानी शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की ओर उमड़ पड़े। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, महिलाएं और युवा-हर आयु वर्ग के लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने निकले। सुबह से ही जादूघर, चिडिय़ाघर, बिरला तारामंडल, इको पार्क समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों के बाहर लंबी कतारें दिखीं। न सिर्फ कोलकाता, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शहर पहुंचे।
बो बैरक में चरम पर जश्न: क्रिसमस उत्सव का केंद्र माने जाने वाले पार्क स्ट्रीट में खास रौनक रही। एक सप्ताह पहले से सजी-धजी सड़कें, सांता क्लॉज और ईसा मसीह की प्रतिमाएं, रंगीन रोशनी और सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। देर रात तक यहां लोगों की भीड़ लगी रही। इसी तरह बऊ बाजार के बो बैरक इलाके में भी क्रिसमस के लिए विशेष सजावट की गई थी। रंग-बिरंगी लाइटिंग और सजे हुए घरों को देखने के लिए वहां भी भारी भीड़ उमड़ी।
प्रशासन अलर्ट, कारोबार को मिला फायदा
पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने करीब 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी। संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी गई। क्रिसमस के इस उत्सव से न सिर्फ शहर उत्साह और उमंग के रंग में रंगा नजर आया, बल्कि पर्यटन और स्थानीय कारोबार को भी खासा बढ़ावा मिला। दुकानों, रेस्तरां और कैफे में दिनभर अच्छी खासी भीड़ रही। कुल मिलाकर, बड़े दिन पर कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता ने एक बार फिर ‘सिटी ऑफ जॉय होने का अहसास कराया।
पुलिसिया कार्रवाई में सैकड़ों गिरफ्तार
बड़े दिन के मौके पर शहर में उमड़ी भारी भीड़ और बढ़ी चहल-पहल के बीच कोलकाता पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया। विशेष अभियान के तहत महानगर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सबसे ज्यादा कार्रवाई पार्क स्ट्रीट इलाके में की गई, जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान भीड़ चरम पर थी। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। बाइक पर तीन सवारी बैठाने के मामले में 34 लोगों पर केस दर्ज किया गया। बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले 87 चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई। रैश ड्राइविंग करते पाए जाने पर 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने के आरोप में 73 लोगों को हिरासत में लिया गया। उत्सव के दौरान हुड़दंग मचाने, महिलाओं से छेड़छाड़, चोरी और पॉकेटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। इन आरोपों में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्रिसमस सेलिब्रेशन का केंद्र होने के कारण पार्क स्ट्रीट पुलिस के विशेष फोकस में रहा। यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ लगातार पेट्रोलिंग की गई। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और क्विक रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया। कोलकाता पुलिस ने साफ किया है कि त्योहार के नाम पर कानून तोडऩे या किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, सख्त कार्रवाई का मकसद आम लोगों को सुरक्षित माहौल देना और उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। कुल मिलाकर, बड़े दिन के जश्न के बीच कोलकाता पुलिस की इस कार्रवाई ने यह संकेत दे दिया कि शहर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।








Hits Today : 2388
Who's Online : 8