बभनान चीनी मिल ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 14.11 करोड़ रूपये
बभनान चीनी मिल ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 14.11 करोड़ रूपये
उप्र बस्ती जिले के बभनान चीनी मिल की ओर से पेराई सत्र 2022-23 के तहत एक दिसंबर से गन्ना पेराई प्रारंभ किया गया है। चीनी मिल की ओर से सात दिसंबर तक 14,11,22000 हजार रुपये बकाया गन्ना मूल्य किसानों के खाते में भेजा गया है। मिल के महाप्रबंधक गन्ना दिनेश राय ने बताया कि सात गन्ना समितियों के से गन्ने की खरीद की जा रही है। 18 दिसंबर तक 13.07 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी थी। मिल 90 हजार क्विंटल प्रतिदिन गन्ना पराई कर रही है। जबकि क्षमता एक लाख तक है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि ताजा व साफ सुथरे गन्ने की आपूर्ति करें।