प्रयागराज अल्लापुर इलाके में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर (35 वर्ष) की ईंट से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात अमिताभ बच्चन चौराहे के पास हुई। घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है और पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दिया है।परिजनों का आरोप है कि साजन का मोहल्ले के ही रहने वाले सिकंदर और उसके साथियों से शुक्रवार रात 12:00 के करीब किसी बात पर विवाद हो गया था। सिकंदर अपने 6–7 साथियों के साथ साजन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने साजन के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमले की बर्बरता ऐसी थी कि साजन की मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








Hits Today : 678
Who's Online : 9