
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: श्री दार्जिलिंग सिलीगुड़ी गौशाला गोपाष्टमी महोत्सव 2025 का आज प्रभात फेरीके साथ रंगारंग एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दिन के 3 बजे गौ पूजन एवं महासभा का आयोजन होगा। शाम 5.30 बजे से
भजनो का रंगारंग कार्यक्रमभी किया जाएगा।आज के कार्यक्रम में गोपाष्टमी महोत्सव अध्यक्ष श्री सुशिल बरेलिया,
गोपाष्टमी महोत्सव मुख्य अतिथि श्री भगवती प्रसाद डालमिया
श्रीमती गोपाष्टमी व्याहोत्सव करतीं सुलोचना मानसी जाजोदियागोपाष्टमी महोत्सव दीप प्रज्वलित कर्ता श्री संदीप गुप्ता शामिल होंगे। इस गौशाला का एक अलग इतिहास है। कसाई के हाथों गाय को बचाने के लिए इसका निर्माण कराया गया था।








Hits Today : 2823
Who's Online : 12