
वाराणसी छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित साप्ताहिक आयोजन कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क में आयोजित की गई भारत पर्यटन वाराणसी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से वरुणा संध्या मे आज लोकप्रिय अभिनेता पूर्व सांसद धर्मेद्र को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की वो बेहतरीन अभिनेता के साथ साथ एक नेक दिल इंसान थे सदैव उन्होंने लोगों की मदद की उनके फिल्म के लोकप्रिय नगमों को तनुज कुमार वर्मा ने *पल पल दिल के पास तुम रहती हो** *ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे**जट यमला पगला दीवाना पेश कर हीमेन धर्मेद्र की याद ताजा कर दिया दूसरी प्रस्तुती सुश्री शांभवी सेठ ने प्रथम प्रस्तुति श्रीरामवंदना श्री राम चंद्र कृपाल भजमन एवं पारम्परिक कथक नृत्य व अंत में प्रसिद्ध दादरा**रंग दी सारी गुलाबी चुनरिया रे **प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया कलाकारों को प्रमाण पत्र दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रदान किया संचालन तनुज कुमार वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अभियंता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया आयोजन में जुगल किशोर कुशवाहा शुभम जालान लालू पटेल सहित काफी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे









Hits Today : 319
Who's Online : 13