
अशोक झा/ सिलीगुड़ी: एक युवक कामाख्या से बिहार जा रहा था। एक टिप-ऑफ पर कार्रवाई करते हुए NJP GRP की SOG टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) स्टेशन पर हुई। इस व्यक्ति को रविवार को अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (डाउन) ट्रेन के जनरल डिब्बे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान MD एकराम अनवर (27) के रूप में हुई है। वह बिहार में पूर्णिया जिले के हसनपुर इलाके का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके बैग से कई SIM कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक चेकबुक, दो ATM कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। सबसे सनसनीखेज बात यह है कि चार काले पैकेट में कुल 2 लाख 74 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को रिमांड एप्लीकेशन के साथ जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। एनजेपी जीआरपी और एनजीपी जीआरपी की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।








Hits Today : 1284
Who's Online : 10