
वाराणसी।
इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के चुनाव में डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष निर्वाचित के पद पर चुने गये तथा अरुण कुमार त्रिपाठी मानद सचिव निर्वाचित हुए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बनारस शाखा के इतिहास में पहली बार ऐसा कि डा पी के तिवारी के सभी सदस्यों ने जीत हासिल की।ऐसा पहली बार हुआ। उपाध्यक्ष के पद पर डॉ शालिनी टंडन,डॉ संजय गर्ग,डॉ सी के पी सिन्हा जी ने जीत हासिल की,समाजिक सचिव के पद पर डॉ विजय गुप्ता,वैज्ञानिक सचिव के पद पर डॉ रितु गर्ग,संयुक्त सचिव के पद पर डॉ संजय पटेल एवं डॉ हेमन्त सिह निर्वाचित घोषित हुए।चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचित सदस्य डॉ सी पी सिह लाइब्रेरी सचिव ,डॉ प्रीति गुप्ता पी आर ओ ,डॉ एस पी सिह पारपर्टी सचिव , डॉ आलोक भारद्वाज आन्तरिक आडिटर के पद चुने गये ।इस अवसर इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी के तिवारी,डॉ भानु शंकर पाण्डेय,डॉ प्रभाकर शुक्ला,डॉ के बी पी सिह ,डॉ वी पी सिह ,डॉ अजित सैगल ,प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र कुमार सिह,प्रोफ़ेसर राजेश कुमार ,डॉ नीति सिह,डॉ राम जीत मोर्या ,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ सी पी सिह ,डॉ विशाल सिंह यादव,डॉ अमीर सैम ,डॉ देवेश पांडेय ,डॉ संजय मोहन गुप्ता इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।










Hits Today : 2931
Who's Online : 8