UP STF की प्रयागराज यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए BAMS सहित विभिन्न कॉलेजों की फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार कर बेचने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद तारुफ को करेली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
STF को यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत के बाद मिली ठोस जानकारी के आधार पर करनी पड़ी। जांच में सामने आया कि आरोपी लाखों रुपये में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कर सप्लाई करता था, जिनका इस्तेमाल नौकरी, दाखिला और अन्य सरकारी प्रक्रियाओं में किया जा रहा था।
STF ने GTB नगर स्थित उसके कार्यालय पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने फर्जीवाड़े से जुड़े कई अहम तथ्यों को कबूल किया है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली STF टीम में शामिल रहे👇
दरोगा गुलजार सिंह
प्रभंजन पांडेय
अजय सिंह
कमांडो मोहम्मद नासिर
अनूप राय
🔍 शिक्षा माफिया पर कड़ा प्रहार
यह मामला केवल काग़ज़ी फर्जीवाड़े का नहीं, बल्कि
👉 देश की शिक्षा व्यवस्था और जनता की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर अपराध









Hits Today : 2921
Who's Online : 8