शहीद उधम सिंह की 123 वीं जयन्ती पर काशी में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुलिस जवानों ने 32 फायर कर दी सलामी
वाराणसी। शहीद उधम सिंह की 123 वीं जन्म जयन्ती पर सोमवार शाम गिरजाघर चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के जवानों ने 32 फायर कर सलामी दी। उधम सिंह स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के जवानों ने शहीद के सम्मान में गार्ड आफ ऑनर दिया। पुलिस बैंड ने भी बिगुल बजाकर शहीद उधम सिंह के वीरता और अदम्य साहस का परिचय कराया।