बीएचयू में 85 साल के डॉक्टर अमलधारी सिंह का मिली डी लिट की उपाधि
उपाधि लेने के लिए सिर पर स्व लिखित ग्रंथों-पोथियों को लादकर मंच पर पहुंचे.घुटनों के बल बैठकर उपाधि को स्वीकार किया.
85 साल के डॉक्टर अमलधारी सिंह का मिली डी लिट की उपाधि
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सोमवार को 85 साल के डॉक्टर अमलधारी सिंह को डी लिट की उपाधि दी गयी। ये 85 साल के डॉ. अमलधारी सिंह हैं.बीएचयू में इन्हें डी. लिट की उपाधि मिली है.उपाधि लेने के लिए सिर पर स्व लिखित ग्रंथों-पोथियों को लादकर मंच पर पहुंचे.घुटनों के बल बैठकर उपाधि को स्वीकार किया. डॉ. अमलधारी सिंह को 10 हजार साल पुराने प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए उपाधि दी गई है.