यूपी के मिर्जापुर में वर्षों से उठ रही मांग को यूपी सरकार ने आखिरकार पूरा कर दिया। अब विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की प्रमुख सचिव अजय चौहान द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नाम परिवर्तन अधिसूचना के निर्गत होते ही प्रभावी हो गया है. स्टेशन का नया नाम रोमन लिपि में VINDHYACHAL DHAM RAILWAY STATION और देवनागरी लिपि में विन्ध्याचल धाम रेलवे स्टेशन अंकित किया जाएगा. शासन ने सर्वे ऑफ इंडिया, रेलवे मंत्रालय, डाक विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय समेत कई विभागों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश भेज दिए हैं. साथ ही प्रयागराज स्थित मुद्रण एवं लेखन सामग्री निदेशालय को आदेशित किया गया है कि अधिसूचना को यूपी गजट में प्रकाशित किया जाए.










Hits Today : 297
Who's Online : 14